खेल

IND Vs WI After India Wining 4th T20I Shubman Gill And Arshdeep Singh Talked About USA Shopping Art And Other Watch Video | Watch: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चौथा टी20 जीत शुभमन

Shubman Gill and Arshdeep Singh Video: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ के चौथे मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर सीरीज़ में 2-2 से बराबरी कर ली है. चौथे मैच में भारत की ओर से गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह और बैटिंग में यशस्वी जयासवाल एवं शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया. अब बीसीसीआई की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमे अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल बात करते हुए दिखाई दिए. 

अर्शदीप ने मैच में भारत के लिए 4 ओवर में 38 रन देकर सबसे ज़्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाज़ी में यशस्वी जयासवाल ने 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 84* और शुभमन गिल ने 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 77 रनों की पारी खेली. मैच के बाद अर्शदीप सिंह और शुभमन गिल ने यूएसए को लेकर बात की. चौथा मुकाबला यूएसए के फ्लोरिडा में खेला गया था. 

शुभमन गिल ने पंजाबी भाषा में बात करते हुए वीडियो की शुरुआत की. अर्शदीप सिंह ने पहले शुभमन गिल से विकेट के बारे में पूछा. फिर शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह से विकेट के बारे में पूछा कि पहले आए बताइए कि आपने पॉवरप्ले में 2 विकेट लिए. 

फिर शुभमन ने अर्शदीप सिंह ने कहा, “आज हमने देखा कि आपके सारे घरवाले आए हुए थे, तो उन्होंने क्या पहले से ही आने का प्लान किया हुआ था?” अर्शदीप सिंह ने जवाब देते हुए कहा कि पहले से ही प्लान था. पापा भाई के साथ कनाडा से इधर आ गए. यही था कि उनकी तरफ से थोड़ी एक्स्ट्रा सपोर्ट था. 

इसके बाद अर्शदीप सिंह ने गिल से पूछा कि जैसा ईसान किशन ने बताया था कि आपको शॉपिंग और ऑर्ट बहुत पंसद है. गिल ने जवाब देते हुए कहा, “आर्ट मुझे लगता है कि आप जहां कहीं भी जाते हो, कुछ न कुछ देखने के लिए ही होता है. क्योंकि हर एक चीज़ से इतना इतिहास जुड़ा हुआ है और वो मुझे देखना पसंद है. शॉपिंग.. अगर अमेरिका में कर शॉपिंग नहीं करी, तो आने का क्या फायदा हुआ.”

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: Yashasvi Jaiswal ने ताबड़तोड़ बैटिंग के बाद पांड्या को कहा थैंक्यू, पढ़ें क्या है वजह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button