ICC Cricket World Cup 2023 England May Not Qualify For ICC Champions Trophy 2025 Jos Buttler Is In Tension

England Cricket Team: इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को अपने वर्ल्ड कप खिताब को डिफेंड करने का सपना टूट गया है. इंग्लैंड की टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्हें 5 में हार का सामना करना पड़ा है. अब इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड को 3 और मैच खेलने हैं, और उनका लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना नहीं बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालीफाई करना है.
दरअसल, आईसीसी ने इस बात की पुष्टि की है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मेज़बान पाकिस्तान के साथ वही टीम क्वालीफाई करेंगी जो वर्ल्ड कप 2023 के टॉप-7 में रहेंगी. ऐसे में इस वक्त सबसे बड़ी टेंशन इंग्लैंड को हो गई है क्योंकि उनकी टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे है. अगर उनकी टीम टॉप-8 में नहीं आई तो अगले चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगी.
अब इंग्लैंड का क्या होगा?
इंग्लैंड इस वक्त वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में चैंपियन है, और इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले उन्हें वर्ल्ड कप 2023 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम एकतरफा मैच में हार गई, और उसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया था. हालांकि, उस एक जीत के बाद इंग्लैंड लगातार चार मैच हार चुकी है. इस तरह से इंग्लैंड अभी तक 5 मैचों में हार चुकी है और अब उनके पास तीन मैच बचे हैं.
इंग्लैंड के अगले मैच ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने हैं. ऐसे में उनका इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जाना तो असंभव लग रहा है, लेकिन आईसीसी के नियमों के मुताबिक 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में अगर इंग्लैंड को खेलना हैं, तो बाकी बचे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. इंग्लैंड अपने पिछले मैच में भारत से भी हार चुकी है. भारत से मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर से पूछा गया कि क्या उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने की चिंता हो रही है, तो बटलर ने कहा कि अभी उन्हें और भी मैच खेलने हैं.
यह भी पढ़ें: US से किंग कोहली की बैटिंग देखने लखनऊ आया फैन, शून्य पर आउट होकर विराट ने तोड़ा दिल