खेल

India Women vs South Africa Women India Women won by 15 runs sneh rana INDW vs SAW full Highlights

India Women vs South Africa Women Full Highlights: टीम इंडिया ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया है. एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है, लेकिन स्नेह राणा की दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने हारी हुई बाजी जीत ली. 

भारतीय महिला टीम ने पहले खेलने के बाद 50 ओवर में 6 विकेट पर 276 रन बनाए थे. भारत के लिए प्रतिका रावल ने 78, स्मृति मंधाना ने 36, हरलीन देओल ने 29, हरमनप्रीत कौर ने 41, जेमिमा रोड्रिग्स ने 41 और ऋचा घोष ने 24 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने एक समय बिना कोई विकेट गंवाए 140 रन बना लिए थे. यहां से उन्हें सिर्फ 137 रन और बनाने थे. लेकिन भारतीय टीम ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 15 रनों से मैच जीत लिया. 

बेकार गई तज़मीन ब्रिट्स की शतकीय पारी 

दक्षिण अफ्रीका के लिए ओपनर तज़मीन ब्रिट्स ने 107 गेंद में 109 रनों की पारी खेली. उनके बल्ले से 13 चौके और 3 छक्के निकले. बता दें कि वह पहले रिटायर्ड हर्ट हो गईं थीं, फिर 6 विकेट गिरने के बाद दोबारा बैटिंग करने उतरीं, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं. कप्तान लौरा वोल वोलवार्ड्ट ने 43 रन बनाए. तीन नंबर की लोरा गूडाल ने 09, विकेटकीपर कराबो मेसा ने 07 और छलोए ट्रायन ने 18 रन बनाए. 

सुने लुस ने 34 गेंद में 28 और एनेरी डर्कसेन ने 20 गेंद में 30 रन बनाए. इन दोनों ने एक बार फिर मैच पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका की झोली में डाल दिया था, लेकिन अंत में फिर दोनों आउट हो गईं. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 261 रनों पर ढेर कर दिया. 

स्नेह राणा ने भारत को जिताई हारी हुई बाजी

भारत के लिए स्नेह राणा ने 10 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट झटके. राणा ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटके और लगभग हारे हुए मैच में भारत की वापसी कराई. दीप्ति शर्मा, नल्लापुरेडी चरानी और अरुंधती रेड्डी ने एक-एक विकेट झटका. दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ी रन आउट हुईं. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button