विश्व

Indian Climber Goes Missing At Nepal Mount Annapurna

Nepal: भारत का पर्वतारोही नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा के पास से लापता हो गया है. लापता पर्वतारोही का नाम अनुराग मालू बताया जा रहा है. वह राजस्थान के किशनगढ़ के रहने वाले हैं. अनुराग अन्नपूर्णा की चढ़ाई करने पहुंचे थे, जहां वो एक दरार में गिर गए. अब लापता पर्वतारोही के तलाश जारी है. 

ट्रेकिंग अभियान का संचालन करने वाले सेवन समिट ट्रेक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मालू सोमवार को माउंट अन्नपूर्णा के तीसरे शिविर से उतरते समय लापता हो गए. शेरपा ने कहा कि लापता पर्वतारोही का पता लगाने के लिए हवाई खोज की गई है. अब तक उनका पता नहीं चल सका है. बताया जा रहा है कि अनुराग करीब छह हजार मीटर से नीचे गिरे हैं. 

अनुराग का 14 चोटियों पर चढ़ने का है मिशन 

बता दें कि नेपाल में माउंट अन्नपूर्णा दुनिया का दसवां सबसे ऊंचा पर्वत है, यहां चढ़ाई करने का क्रेज पर्वतारोहियों में खूब रहता है. अनुराग फिलहाल दुनिया की 8000 से अधिक ऊंचाई की सभी 14 चोटियों पर चढ़ने के मिशन पर हैं. इसे कड़ी में वह अन्नपूर्णा पर चढ़ाई कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

अनुराग मालू ने पिछले साल ही माउंट अमा डबलाम पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की थी और माउंट एवरेस्ट, अन्नपूर्णा और ल्होत्से पर चढ़ने की योजना बना रहे थे. मालू को पहले आरईएक्स कर्मवीर चक्र से सम्मानित किया गया था और वह भारत से 2041 अंटार्कटिक यूथ एंबेसडर बने थे. भारतीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि उन्होंने पहाड़ों पर चढ़ने के लिए प्रसिद्ध पर्वतारोही बछेंद्री पाल से मार्गदर्शन लिया था. 

ये भी पढ़ें: China: चीनी शख्स ने AI की मदद से किया कमाल ! कोविड में जान गंवा चुकी दादी का बनाया वर्चुअल वर्जन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button