Indian Cricket Team Virat Kohli On IND Vs AUS WTC Final Here Know Viral Video | Watch: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले गरजे विराट कोहली, कहा

Virat Kohli On WTC Final: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कंगारूओं का सामना करने के लिए तैयार है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. वहीं, इस मैच से पहले विराट कोहली ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि कंगारू टीम बहुत ही प्रतिस्पर्धी है. पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि अगर आप उन्हें एक छोटा सा मौका भी देते हैं, तो वह आप पर पूरी ताकत के साथ पलटवार करेंगे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्किल सेट काबिलेतारीफ है.
विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर क्या कहा?
विराट कोहली वीडियो में कह रहे हैं कि इंग्लैंड की स्विंग और सीम की परिस्थितियों में अहम है कि आप कैसी गेंद पर शॉट खेलना चाहते हैं, एक बल्लेबाज के तौर पर चुनाव करना आसान नहीं है. इसके अलावा आपकी तकनीक के साथ-साथ बैलेंस का अहम किरदार होता है. उन्होंने आगे कहा कि जो भी टीम पिच और परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में सक्षम होगी, उस टीम का मैच में दबदबा देखने को मिलेगा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli’s special interview in Star Sports for WTC final. pic.twitter.com/q85ZPtb8Du
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 5, 2023
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने कंगारूओं की चुनौती
बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने कंगारूओं की चुनौती होगी. दोनों टीमें 7 जून से ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंची है. हालांकि, इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-
WTC Final: क्या टीम इंडिया पर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का दबाव है? कोच राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब
WTC Final के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ब्रेक! भारत-अफगानिस्तान सीरीज नहीं होगी?