मनोरंजन

varun dhawan natasha dalal welcomed their first child actor became father of a girl

Varun Dhawan Welcomed His First Child: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ नताशा दलाल ने 3 जून, 2024 को बेटी को जन्म दिया है. वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने इस बात की पुष्टि की है.

दादा बने डेविड धवन अपनी पोती और बहू से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल से लौटते जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि उनके घर में बेबी गर्ल आई है, इसपर डेविड ने हामी भरी. उन्होंने कहा- ‘येस, बेबी गर्ल.’

आज ही एडमिट हुई थी नताशा
3 जून, 2024 को नताशा दलाल को लेबर पेन होने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. वरुण धवन को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया था. इस दौरान वरुण को हाथ में एक बैग और पानी की बोतल के साथ स्पॉट किया गया था.


वरुण धवन ने दी थी गुड न्यूज
वरुण धवन ने 18 फरवरी 2024 को वाइफ नताशा के प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की थी. उन्होंने वाइफ के साथ अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की थी जिसमें वे नताशा का बेबी बंप चूमते दिखाई दिए. फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा था- हम प्रेग्नेंट हैं, आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है.


बचपन के दोस्त थे वरुण-नताशा
वरुण धवन और नताशा दलाल एक-दूसरे के बचपन के दोस्त थे. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया और 24 जनवरी, 2021 को धूमधाम से शादी रचा ली.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान ने किया दूसरा निकाह, पहली बीवी ने लगाया था मारपीट का आरोप



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button