खेल

IPL Orange Cap & Purple Cap Most Runs And Wickets Here Know Latest Sports News

Most Runs & Wickets In IPL 2024: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हेनरी क्लासेन ने तूफानी पारी खेली. हेनरी क्लासेन ने 34 गेंदों पर 80 रन बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और 7 छक्के जड़े. वहीं, अब हेनरी क्लासेन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. इस तरह हेनरी क्लासेन ने ऑरेंज कैप अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली के पास थी, लेकिन अब हेनरी क्लासेन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

अब तक इन बल्लेबाजों का रहा है दबदबा…

हेनरी क्लासेन 2 मैचों में 143 की एवरेज से 143 रन बना चुके हैं. इस तरह हेनरी क्लासेन टॉप पर काबिज हैं. वहीं, विराट कोहली 2 मैचों में 98 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 95 रनों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा 89 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर हैं. जबकि पंजाब किंग्स के सैम करन 86 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इस तरह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप-5 बल्लेबाजों की फेहरिस्त में 3 भारतीय खिलाड़ी हैं.

पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान टॉप पर

वहीं, पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्ताफिजुर रहमान टॉप पर काबिज हैं. मुस्ताफिजुर रहमान के 2 मैचों में 6 विकेट हैं. इसके बाद पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार 3 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके बाद मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, पंजाब किंग्स के कगीसो रबाडा, सनराइजर्स हैदराबाद के टी. नटराजन, चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर जैसे गेंदबाज शामिल हैं. इन गेंदबाजों के नाम 3-3 विकेट दर्ज हैं. अब तक सबसे ज्यादा छक्के हेनरी क्लासेन ने लगाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम 2 मैचों में 15 छक्के दर्ज हैं. जबकि सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. अब तक विराट कोहली ने 2 मैचों में 11 चौके जड़े हैं.

ये भी पढ़ें-

RR vs DC: ऋषभ पंत के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट

IPL 2024: क्या दिल्ली-राजस्थान मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें जयपुर के मौसम का मिजाज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button