Irfan Pathan Viral On Afghanistan Win Over England World Cup 2023 Sports News

Irfan Pathan Viral Video: अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया. अफगानिस्तान ने अपनी जीत से क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. वहीं, अब सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में इरफान पठान अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर जीत के बाद खुशी से नाचते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह कर रहे हैं कि खुशियां मनाओ यही तो पल है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इरफान पठान का वीडियो
सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा क्रिकेट फैंस लगातार कमेंट्स कर अफगानिस्तान के इंग्लैंड को हराने पर अपनी बात रख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इरफान पठान का वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चौंकाया…
गौरतलब है कि आज दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के सामने अफगानिस्तान की टीम थी. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर सबको चौंका दिया. जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड
टीम को 69 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. अब अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन को हरा दिया है. इस तरह इंग्लैंड टीम को टूर्नामेंट में दूसरी हार मिली है. बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-