मनोरंजन

Kalki 2898 AD Hollywood Concept artist oliver beck accuses Kalki 2898 AD makers of stealing his artwork

Kalki 2898 AD: ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज से पहले खूब सुर्खियों में छाई हुई है. हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर ये फिल्म भारी-भरकम बजट ममें बनाई गई है. फिल्म की रिलीज डेट बेहद नजदीक है और इन सबके बीच ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल एक हॉलीवुड कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट ने ‘कल्कि 2898 AD’ के मेकर्स पर उनके आर्ट वर्क को चुराने का आरोप लगाया है.

‘कल्कि 2898 AD’ पर आर्ट वर्क चुराने का आरोप
बता दें कि ओलिवर बेक नाम के इस हॉलीवुड कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने दावे को साबित करने के लिए दो तस्वीरें पोस्ट की और लिखा, “यह देखकर दुख हुआ कि स्टार ट्रेक: प्रोडिजी के लिए मैंने जो कुछ काम किया था, उसे वैजयंती फिल्म ने अपने ट्रेलर में चुरा लिया. ये है मैट पेंटिंग मैंने स्टार ट्रेक के लिए बेन हिबोन और एलेसेंड्रो टैनी के निर्देशन में की और फिर जैसा कि ट्रेलर में दिखाई देता है.

उन्होंने तुलना के लिए दो अन्य तस्वीरें  शेयर कीं और कहा, “उन्होंने बेहद टैलेंटेड सुंग चोई का भी डायरेक्टली काम चुरा लिया था.”

ओलिवर ने क्या कहा?
अब ओलिवर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में बात की है और कहा है, ”जब आप आर्टिस्ट नहीं हैं तो प्लेगरिज्म को देखना मुश्किल हो सकता है. हो सकता है कि आप इसे तुरंत न देखें लेकिन मेरे सभी कलाकार मित्र जिनसे मैंने बात की है और कलाकार समुदाय हैं बहुत स्पष्ट है कि यह मेरे काम से लिया गया था और आप क्लियरली देख सकते हैं कि ये पूरी तरह नकल नही है लेकिन मेरे काम से मैच होता है.  उन्होंने इस फिल्म पर काम करने के लिए मुझसे संपर्क किया था, इसलिए वे मेरा पोर्टफोलियो जानते हैं और उन्होंने मेरा काम देखा है इसलिए यह बहुत बड़ा संयोग है.”

 

 

क्या एक्शन लेगें ओलिवर?
उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए कानूनी कार्रवाई करना मुश्किल होगा क्योंकि यह हूबहू कॉपी नहीं है. उन्होंने कहा, “कानूनी सहारा मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है क्योंकि मेरी काम की सीधे नकल नहीं की गई है. कानूनी कार्रवाई के लिए आम तौर पर बहुत क्लियर प्लेगरिज्म होना होता है, जैसे कि सुंग चोई के मामले में जहां उनके काम को कॉपी-पेस्ट किया गया था.’

कल्कि 2898 AD’ कब होगी रिलीज
‘कल्कि 2898 AD’ इस 27 जून को रिलीज होगी. फिल्म में दीपिका पादुकोण, प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है और इसे वैजयंती मूवीज के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: BB OTT 3: ‘हम अय्याशी और झूठ वाला कंटेट नहीं दिखाते…’, बिग बॉस के घर में ट्रोल्स की गलतफहमी मिटाने आए हैं यूट्यूबर अरमान मलिक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button