मनोरंजन

Kamal haasan predicted Deepika Padukone baby career said will be a film maker

Kamal Haasan Predicted Deepika Padukone Baby Career: कल्कि 2898 एडी 27 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म की स्टारकास्ट लगातार प्रमोशन में जुटी हुई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण एक प्रेग्नेंट महिला का रोल निभा रही हैं. वहीं रियल लाइफ में भी दीपिका प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में कमल हासन ने उनके आने वाले बच्चे के करियर को लेकर भविष्यवाणी कर दी है.

फिल्म की टीम द कल्कि क्रॉनिकल्स में बात करते हुए कमल हासन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण का बेबी फिल्म मेकर बन सकता है. दरअसल दीपिका पादुकोण ने बताया कि कैसे डायरेक्टर नाग अश्विन ने कमल हासन के साथ शूटिंग के बारे में उन्हें किसी बच्चे की तरह फोन करके बताया था.

‘कमल सर के साथ शूट किया…’
दीपिका ने कहा- ‘मैं बॉम्बे में थी, ये एक लंबा ब्रेक था क्योंकि हम अलग-अलग शेड्यूल में शूटिंग कर रहे थे. मैंने कुछ समय से उनसे बात नहीं की थी. मैंने नागी की ये मिस्ड कॉल देखी और मुझे हैरत हुई कि क्या हुआ. उन्होंने कहा कि मैंने सिर्फ आपको ये बताने के लिए फोन किया था कि हमने अपना पहला दिन कमल सर के साथ शूट किया. ये बिल्कुल एक बच्चे की तरह था.’

फिल्म बनाएगा दीपिका का बच्चा?
इसके बाद कमल हासन ने दीपिका पादुकोण के बेबी बंप की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘इसीलिए ये फिल्म बनी है. हमें उम्मीद है कि ये बच्चा भी किसी दिन फिल्म बनाएगा. कमल की ये बात सुनकर सभी खूब हंसे. बता दें कि कमल हासन भी कल्कि 2898 एडी में दिखाई देने वाले हैं. हालांकि अभी तक उनके किरदार से पर्दा नहीं उठा है.’

सितंबर में पहले बच्चे का वेलकम करेंगे रणवीर-दीपिका
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 29 फरवरी, 2024 को एक एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए अपने प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज फैंस को दी थी. उन्होंने बताया था कि वे सितंबर में अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे. 

ये भी पढ़ें: ‘कालीन भैया एक आम क्रिमिनल नहीं है’, ‘मिर्जापुर 3’ को लेकर बोले पंकज त्रिपाठी, वेब सीरीज को बताया टर्निंग पॉइंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button