भारत

Karnataka Elections 2023 Himanta Biswa Sarma And DK Shivakumar War Of Words On Tipu Sultan

Tipu Sultan Row In Karnataka Elections: कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख नजदीक आते ही जुबानी जंग भी तेज हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार आमने सामने हैं. दरअसल हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि डीके शिवकुमार टीपू सुल्तान के वंशज हैं. इस पर शिवकुमार ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पता होना चाहिए कि उनके अंदर भी कांग्रेस का ही खून है.

कर्नाटक में टीपू जयंती के मुद्दे पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सिद्धारमैया को अगर टीपू जयंती मनानी है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए. हिमंत ने शनिवार को कोडागु में कहा, “मैं असम से आता हूं जो 17 बार मुगलों के हमले का शिकार हुआ, लेकिन मुगल हमें हरा नहीं सके. आज मैं इस पवित्र भूमि को नमन करता हूं क्योंकि कोडागु लोगों ने टीपू सुल्तान को भी कई बार हराया.”

कर्नाटक चुनाव में खून पर जंग

इस पर डीके शिवकुमार ने हिमंत बिस्वा सरमा पर कटाक्ष करते हुए कहा, “उन्हें पता होना चाहिए कि उनका खून कांग्रेस और गांधी का खून है. अब उन्होंने इसे बदल दिया है.” वहीं हिमंत ने जवाब देते हुए कहा, “मेरी रगों में बहने वाला रक्त मेरे माता-पिता, मेरे राज्य और मेरे देश से आता है और मुझे इस तथ्य पर बहुत गर्व है. मैं प्रिय डीके शिवकुमार जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वो खुद के खून पर गर्व करें जो उनके माता-पिता, कर्नाटक की पवित्र धरती और भारत माता से बहता है.”

हिमंत बिस्वा सरमा का सोनिया गांधी पर निशाना

कर्नाटक में असम के मुख्यमंत्री बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं जो कल यानि 8 मई को खत्म हो जाएगा. अपनी रैलियों में उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाने पर ले रखा है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को खड़ा करने के लिए सोनिया गांधी पिछले 20 सालों से अकेले लड़ रही हैं और अब वो व्यक्ति (राहुल गांधी) आता है और कर्नाटक के लोगों को गारंटी देता है.”

कांग्रेस ने भी किया पलवार

वहीं, कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए हिमंत को लालची व्यक्ति बता दिया. उन्होंने कहा, “हिमंत बिस्वा सरमा जितना लालची व्यक्ति कोई नहीं. उन्होंने सिर्फ सत्ता पाने के लिए कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया. उन्होंने एक ऐसी पार्टी को छोड़ दिया जिसने उन्हें पहचान दी. वो ऐसे व्यक्ति हैं कि एक बार उन पर जांच शुरू हो गई तो बीजेपी की गोद में जाकर बैठ गए.”

ये भी पढ़ें: Karnataka Elections 2023: ‘इस बार डबल इंजन चोरी हो गया’, कर्नाटक में राहुल गांधी का पीएम मोदी पर जोरदार हमला



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button