Katrina Kaif Best Movies on OTT netflix prime video Mere Brother Ki Dulhan jab tak hai jaan tiger zinda hai

16 जुलाई 1983 को कैटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. उनके पिता मुस्लिम और मां ब्रिटिश क्रिश्चियन रहे हैं. कैटरीना कैफ साल 2002 में भारत आईं और उनकी पहली फिल्म बूम (2003) थी. वो फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही.
साल 2005 में फिल्म मैंने प्यार क्यों किया आई जो सुपरहिट रही. इस फिल्म में सलमान खान ने कैटरीना को मौका दिया था और इसके बाद कैटरीना यहां टिक गईं. कैटरीना के अफेयर के किस्से सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ रहे लेकिन साल 2021 में उन्होंने विक्की कौशल के साथ शादी कर ली. कैटरीना कैफ के बर्थडे पर उनकी कुछ बेमिसाल फिल्में देख लें.
साल 2006 में आई फिल्म हमको दीवाना कर गए का निर्देशन राज कंवर ने किया था. लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में कैटरीना और अक्षय कुमार के अलावा अनिल कपूर और बिपाशा बसु भी अहम किरदारों में नजर आए थे. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं.
साल 2007 में आई फिल्म नमस्ते लंदन का निर्देशन विपुल अमृतल शाह ने किया था. फिल्म में कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार अहम किरदारों में नजर आए जिनकी अनोखी लव स्टोरी दिखाई गई. इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कीजिए.
साल 2007 में आई फिल्म वेलकम का निर्देशन अनीस बजमी ने किया था. फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की जोड़ी नजर आई. ये अक्षय के साथ उनकी तीसरी सुपरहिट फिल्म थी जिसमें रोमांटिक-कॉमेडी दिखाई गई. इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2009 में आई फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म में कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर नजर आए थे और ये उनकी सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म को भी प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते हैं.
साल 2011 में आई फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. फिल्म में कैटरीना कैफ, इमरान खान और अली जफर जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म भी रोमांटिक कॉमेडी पर बनी थी जिसे आप प्राइम वीडियो पर एन्जॉय कर सकते हैं.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म जब तक है जान साल 2012 में आई. फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आए थे. इस प्यारी सी लव स्टोरी को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
साल 2012 में कैटरीना कैफ और सलमान खान की जबरदस्त फिल्म एक था टाइगर आई. इसके बाद साल 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ आई और इन दोनों फिल्मों में कैटरीना का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला. इन दोनों फिल्मों को प्राइम वीडियो पर एंजॉय करें.
Published at : 15 Jul 2024 02:42 PM (IST)