खेल

New Zealand Captain Mitch Santner Won The Toss Elected To Bowl First Against India IND vs NZ Champions Trophy 2025 Sports News

IND vs NZ Playing XI: चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टीम इंडिया टूर्नामेंट में पहली बार पहले बैटिंग करेगी. इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ रनों का पीछा किया था.

बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरी है. भारत की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है. इस तरह टूर्नामेंट में पहली बार वरुण चक्रवर्ती खेलते नजर आएंगे.

टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा?

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. हम पहले बैटिंग कर अपने आपको आजमाना चाहते हैं. इस मैच के लिए हमारा अप्रोच पहले जैसा रहेगा, हम अपने अप्रोच में बदलाव नहीं करने वाले हैं. हमारी प्लेइंग 11 में 1 बदलाव है. हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती खेल रहे हैं. जब आप गेंदबाजी करते हो तो यह पूरा का पूरा पार्टनरशिप का खेल है. पिछले दोनों मैच मिलाकर हमने 19 विकेट लिए. हमारे स्पिनरों ने विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका. वहीं, हमारे तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को आउट करने का काम किया.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन-

विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रूर्के.

बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें ग्रुप स्टेज में टॉप पर फिनिश करना चाहेगी. अब तक इस टूर्नामेंट में भारत-न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश को हराया है. बहरहाल, पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें-

Champions Trophy 2025: ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल खेलो…’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर का टीम इंडिया को ‘खास मैसेज’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button