Oscar Pistorius To Be Released On Parole 11 Years After Killing Girlfriend Sports News

Oscar Pistorius Parole: साउथ अफ्रीका के पैरालंपिक स्टार ऑस्कर पिस्टोरियस की तकरीबन 10 साल बाद रिहाई होने वाली है. दरअसल, पिछले दिनों ऑस्कर पिस्टोरियस को पैरोल मिल थी. ऑस्कर पिस्टोरियस ने 2013 में वैलेंटाइन डे पर प्रिटोरिया स्थित अपने घर पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद ऑस्कर पिस्टोरियस को जेल की सजा हुई थी. हालांकि, गर्लफ्रेंड को मारने के बाद पिस्टोरियस ने कहा था कि उन्होंने रीवा को घुसपैठिया समझकर गोली मारी थी, हालांकि उनके इस दावे पर लगताार सवाल उठते रहे, लेकिन अब पैरोल मिलना उनके लिए बड़ी राहत मानी जा रही है.
कौन हैं ऑस्कर पिस्टोरियस…
ऑस्कर पिस्टोरियस कार्बन-फाइबर के बने अपने कृत्रिम पैरों के लिए ‘ब्लेड रनर’ के रूप में मशहूर हैं. ऑस्कर पिस्टोरियस पैरालंपिक में 6 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन 2013 में अपने घर पर अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद जेल जाना पड़ा था. हालांकि, अब कुछ शर्तों के साथ पैरोल मिल गई है. पैरोल के शर्त में कहा गया है कि वह अधिकारियों की अनुमति के बगैर प्रिटोरिया नहीं सकते हैं. साथ ही अपने गुस्से पर काबू पाने के लिए एक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा में हिस्सा लेंगे.
ऑस्कर पिस्टोरियस को कैसे मिली पैरोल…
बताते चलें कि तकरीबन 1 महीने पहले प्रिटोरिया के पास स्थित अटेरिजविले सुधार केंद्र के पैरोल बोर्ड ने सुनवाई के दौरान पैरोल देने की पिस्टोरियस की याचिका पर विचार किया था. साथ ही सुधारात्मक सेवा विभाग के प्रवक्ता ने हत्या के मामले में पिछले एक दशक से जेल में बंद पिस्टोरियस को पैरोल देने की पुष्टि की थी. ऑस्कर पिस्टोरियस की पैरोल 5 जनवरी से प्रभावी हो रही है. गौरतलब है कि ऑस्कर पिस्टोरियस कार्बन-फाइबर के बने अपने कृत्रिम पैरों के लिए ‘ब्लेड रनर’ के रूप में मशहूर हैं. ऑस्कर पिस्टोरियस पैरालंपिक में 6 बार गोल्ड मेडल पर कब्जा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-