PAK vs NZ 1st T20I had no result due to rain at Rawalpindi Pakistan vs New Zealand series

PAK vs NZ 1st T20I: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ की शुरुआत बीते गुरुवार (18 अप्रलै) से हुई. सीरीज़ का पहला मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होना था. लेकिन, बारिश ने यहां सारा खेल बिगाड़ दिया और सीरीज़ का पहला टी20 बेनतीजा रहा. हालांकि मुकाबले की शुरुआत हो गई थी, लेकिन दोबारा बारिश आई, जिसके बाद फिर से मैच शुरू नहीं हो सका.
मुकाबले की शुरुआत से पहले बारिश ने दखल डाला, जिससे देरी हुई. बारिश काफी देर तक होती रही और आखिर में 5-5 ओवर का मैच होने का फैसला लिया गया. 5-5 ओवर वाले मैच की शुरुआत हुई. न्यूज़ीलैंड पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी और पाकिस्तान ने बॉलिंग की कमान संभाली.
लेकिन मैच शुरू होने के बाद अभी सिर्फ 2 गेंदें ही फिक सकी थीं कि दोबारा बारिश ने दस्तक दे दी, जिसकी वजह मैच को रद्द करना पड़ा. इस तरह पूरे मुकाबले में सिर्फ 2 गेंदें फिकीं और मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका. हालांकि दूसरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने टिम रॉबिन्सन को बोल्ड कर दिया था. यह सीरीज़ पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के लिए जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है.
The action lasted just two balls 🏏
Despite tremendous work from the Rawalpindi Cricket Stadium groundstaff, rain had the final say 🌧️#PAKvNZ | #AaTenuMatchDikhawan pic.twitter.com/ikN7dckEMD
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 18, 2024
बाकी मैचों का ऐसा है शेड्यूल
पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 20 अप्रैल, शनिवार को खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला भी रावलपिंडी में ही होगा. इसके बाद दोनों टीमें तीसरे मैच के लिए भी रावलपिंडी के मैदान पर आमने-सामने होंगी, जो 21 अप्रैल रविवार को खेला जाएगा.
फिर सीरीज़ की चौथी भिड़ंत 25 अप्रैल गुरुवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी. इसके बाद पांचवें और सीरीज़ के आखिरी मैच के लिए दोनों टीमें 27 अप्रैल, शनिवार को आमने-सामने होंगी. आखिरी मुकाबला भी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ही होगा.
बतौर कप्तान बाबर की हुई वापसी
बता दें कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बाबर आज़म बतौर कप्तान वापस आ चुके हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर ने तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर को व्हाइट बॉल कप्तान नियुक्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें…
CSK vs LSG: ईकाना में लखनऊ के सामने चेन्नई की चुनौती, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11