विश्व

Pop star Katy Perry Set For Space With 5 All women Crew On Rocket Blue Origin Capsule

Katy Perry NS-31 mission: ब्लू ओरिजिन का मिशन NS-31 इतिहास रचने जा रहा है. इस मिशन की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ महिलाएं अंतरिक्ष में भेजी जा रही हैं और इसमें पॉप स्टार कैटी पेरी भी शामिल हैं.

दरअसल, 14 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने वाले इस मिशन में कैटी पेरी, उनके साथ (गेल किंग, लॉरेन सांचेज़, ऐशा बोवे, अमांडा गुयेन और केरियन फ्लिन) पांच प्रभावशाली महिलाएं न्यू शेपर्ड नामक रॉकेट में सवार होकर धरती से करीब 100 किमी ऊपर जाएंगी. इस यात्रा की अवधि केवल 11 मिनट होगी. कैटी पेरी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने 15 साल से अंतरिक्ष में जाने का सपना देखा है. अब वह सपना सच होने जा रहा है… और मैं गाऊंगी भी!”

ब्लू ओरिजिन और इसका उद्देश्य क्या है?
ब्लू ओरिजिन, जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी है. इस का उद्देश्य अंतरिक्ष को सभी के लिए आसान बनाना है. इस रॉकेट में लगे कैप्सूल में बड़ी-बड़ी खिड़कियां हैं, जिससे अंतरिक्ष यात्री धरती का अद्भुत नजारा देख सकते हैं. उड़ान के बाद, रॉकेट टेक्सास के रेगिस्तान में पैराशूट की मदद से सुरक्षित लैंड करेगा.

ऑल-वुमन स्पेस क्रू की खासियत
यह मिशन सिर्फ तकनीकी नहीं बल्कि सोशल रिप्रेजेंटेशन के नजरिए से भी खास है. लॉरेन सांचेज ने सभी महिला क्रू मेंबर्स के लिए खास नीले रंग के जंपसूट डिजाइन कराया है, जिनमें NASA और ब्लू ओरिजिन के लोगो के साथ उनके नाम के पैच हैं. इस मिशन की सदस्य विज्ञान, मीडिया, स्पेस रिसर्च और एंटरटेनमेंट जैसे हर क्षेत्र की इन्स्पिरिंग वीमेन हैं. बता दें कि ये दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता रखती हैं. इसी आधार पर इनका चयन भी किया गया है.

ज्यादातर लोग इस मिशन की सराहना कर रहे हैं, लेकिन कुछ आलोचना भी कर रहे हैं. अभिनेत्री ओलिविया मुन्न ने सवाल किया कि “क्या यह यात्रा वास्तव में कोई सामाजिक योगदान देगी या सिर्फ दिखावा है?” वहीं, सांचेज और बोवे ने मिशन का बचाव करते हुए कहा कि यह न सिर्फ प्रेरणा का स्रोत है, बल्कि यह दिखाता है कि महिलाएं स्पेस जैसी दुनिया में भी अग्रणी भूमिका निभा सकती हैं.

60 साल में पहली बार ऑल वुमन क्रू जाएगा स्‍पेस
ब्लू ओरिजिन का रॉकेट अमेरिका के स्थानीय समयानुसार सुबह 8:30 बजे लॉन्च होगा. 60 वर्षों में यह पहला मौका है जब कोई अंतरिक्ष मिशन पूरी तरह महिला क्रू के साथ उड़ान भरेगा. इससे पहले 1963 में रूस की वेलेंटिना तेरेश्कोवा ने अकेले अंतरिक्ष यात्रा की थी. इस मिशन में कैटी पेरी और उनकी ऑल वुमन टीम लगभग 4 मिनट तक जीरो ग्रेविटी में रहेंगी. इसके बाद कैप्सूल तीन पैराशूट की मदद से धरती पर सुरक्षित लौट आएगा.

ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क में हुआ बड़ा विमान हादसा, पंजाब मूल की सर्जन, पति और दो बच्चों सहित 6 की मौत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button