Punjab Kings won by 16 runs Lowest Score defended against KKR Yuzvendra chahal 4 wickets IPL 2025


पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया. पंजाब के लिए युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने इस मुकाबले में चार विकेट झटके.

पंजाब ने इस जीत के साथ ही एक बड़ा कारनामा कर दिया. पंजाब ने कोलकाता को जीत के लिए सिर्फ 112 रनों का लक्ष्य दिया था. केकेआर की टीम यह भी न बना सकी.

पंजाब आईपीएल में सबसे कम स्कोर का लक्ष्य देकर भी जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है. उसने सबसे लो स्कोर को डिफेंड किया है.

पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई के नाम दर्ज था. चेन्नई ने 116 रन बनाकर पंजाब के खिलाफ 2009 में जीत दर्ज की थी.

अगर कोलकाता की हार के कारण की बात करें तो खराब बैटिंग ने उसा डुबा दिया. अंगकृष रघुवंशी को अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. रसेल भी 17 रन बनाकर आउट हो गए.

चहल को इस मुकाबले के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवरों में महज 28 रन देकर 4 विकेट झटके.
Published at : 16 Apr 2025 12:11 AM (IST)