मनोरंजन

Ravindra Mahajani Passed Away Who Is Ravindra Mahajani Marathi Actor Found Dead In Pune

Ravindra Mahajani Death: मराठी एक्टर-डायरेक्टर रवींद्र महाजनी शुक्रवार को पुणे के तालेगांव दाभाड़े में एक किराए के अपार्टमेंट में मृत पाए गए. पुलिस के मुताबिक  मुंबई निवासी महाजनी करीब आठ महीने से तलेगांव दाभाड़े के अंबी में ज़र्बिया सोसायटी में किराए के अपार्टमेंट में अकेले रह रहे थे. पड़ोसियों ने शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी थी.

घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस को मिला रविंद्र का शव
सूचना मिलते ही तलेगांव एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अपार्टमेंट को अंदर से बंद पाया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मौजूदगी में  पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां का नजारा देखकर हर कोई सन्न रह गया. अंदर महाजनी का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने कहा कि अपार्टमेंट के मालिक ने मृत शख्त की पहचान महाजनी के रूप में की है.

 पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि एक्टर का शव मिलने से करीब दो से तीन दिन पहले ही उनका निधन हो गया था. पुलिस ने दिवंगत एक्टर के परिवार को इंफॉर्म कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने एक्टर की मौत के कारण का पता लगाने के लिए उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

रवींद्र महाजनी करियर
बेलगाम में जन्मे, रवींद्र महाजनी ने अपनी एक्टिंग जर्नी फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से शुरू की थी जिसमें उन्होंने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल प्ले किया था. उन्हें सफलता 1974 में किरण शांताराम के डायरेक्शन में बनी फिल्म झुंज से मिली थी. इस प्रोजेक्ट की सफलता ने उनके करियर में को नई ऊंचाई दी. इसके बाद उनकी कई फिल्में आई इनमें ‘आराम हराम है’, ‘लक्ष्मी’, ‘लक्ष्मी ची पावलम’,’ देवता’, ‘गोंधलाट गंडल’ और ‘मुंबई चा फौजदार’ शामिल हैं. उन्होंने 2019 तक फिल्मों में काम जारी रखा. वे आखिरी बार  अर्जुन कपूर और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘पानीपत’ में दिखाई दिए थे. 

दिवंगत एक्टर के बेटे गशमीर महाजनी भी एक्टर हैं
रवींद्र महाजनी के बेटे गशमीर मराठी और टेलीविजन दोनों इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. एक्टर ने हाल ही में डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में कंटेस्टेंट बनकर सुर्खियां बटोरीं थी. गशमीर मशहूर टीवी सीरियल ‘इमली’ में भी दिखाई दिए थे.

ये भी पढ़ें: –Dipika Kakar ने रिवील किया बेटे का नाम, फिर डिलीट किया व्लॉग…जानें क्या है मतलब

 

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button