SA Vs WI 1st T20I Rovman Powell Scored 43 Runs In 18 Balls Before IPL 2023 Delhi Capitals Batsman

IPL 2023, Delhi Capitals: वेस्टइंडीज़ की टीम दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां दोनों के बीच टी20 सीरीज़ की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज़ का पहला मैच 25 मार्च को सेंचुरियन में खेला गया था. बारिश के चलते यह मैच 11-11 ओवर का हुआ था. इस मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमन पॉवेल ने अपनी हार्ड हिटिंग बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. पॉवेल की इस बल्लेबाज़ी से वेस्टइंडीज़ के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइज़ी भी काफी खुश होगी. पॉवेल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और वो जल्द ही फ्रेंचाइज़ी से जुड़ेंगे.
आईपीएल से पहले बिखेरा जलवा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में रोवमन पॉवेल ने महज़ 18 गेंदों में 238.89 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 43 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. उनकी इस पारी में 1 चौका और 5 छक्के शामिल रहे. उन्हें इस पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. पॉवेल की इस शानदार बल्लेबाज़ी से दिल्ली कैपिल्स के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई होगी.
आईपीएल 2023 में पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में उनकी यह फॉर्म आईपीएल में काफी कारगर होगी. पंत की गैरमौजूदगी में पॉवेल दिल्ली में एक फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. आईपीएल 2022 में बल्लेबाज़ी करते हुए पॉवेल ने 149.70 की औसत से 250 रन बनाए थे. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 67 रनों का रहा था.
अफ्रीका के खिलाफ 3 विकेट से जीती वेस्टइंडीज़
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज़ ने 3 विकेट से जीत अपने नाम की. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 11 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने 22 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ ने 10.3 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.
ये भी पढ़ें…