मनोरंजन

Salman Khan Breaks Silence On Death Threat By Lawrence Bishnoi Know What He Has To Say

Salman Khan On Death Threat: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान‌ खान (Salman Khan) बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान उनसे जान से मारने की मिल रही धमकी को लेकर सवाल किया गया. हालांकि, उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया, लेकिन कुछ ऐसा कहा, जिसे जानकर उनके फैंस गदगद हो जाएंगे.

धमकी मिलने के सवाल पर सलमान ने दिया ये जवाब

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान खान‌ से पूछा गया आप पूरे भारत के भाई जान हो, तो धमकियों को कैसे देखते हैं? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा, ‘मैं सब का भाई नहीं हूं, किसी का भाई हूं और किसी की जान भी हूं.’

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को दी जान से मारने की धमकी

मालूम हो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एबीपी के साथ इंटरव्यू के दौरान खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी थी. लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण की हत्या की थी. उन्हें इसके लिए बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी. अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं ठोस जवाब दूंगा. लॉरेंस ने ये भी कहा कि अभी मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. 

सलमान खान को मिला धमकी भरा ई मेल

इसके बाद सलमान खान को धमकी भरा ई मेल भेजा गया, जिसमें लिखा था, ‘तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है. लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा. नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें. मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना. फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना. अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा.’

इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान (Salman Khan) बहुत जल्द फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे. ये फिल्म ईद के मौके पर 21 अप्रैल, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा सलमान खान के पास ‘किक 2’, ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्में हैं जो एक के बाद थिएटर्स में दस्तक देंगी. 

यह भी पढ़ें-Salaar Release Date: ‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास के फैंस को मिला एक और तोहफा, इस दिन बड़े पर्दे पर हुंकार भरेगी ‘सालार’

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button