Shraddha Kapoor look fantastically beautiful in her eid indian attaire bule pinkish suite look | Shraddha Kapoor Eid Look: नीले सूट में श्रद्धा कपूर ने मनाई ईद, एक्ट्रेस का लुक देख फैंस बोले

Shraddha Kapoor Eid Look: ‘क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो…. ‘ साल 1975 में फिरोज खान ने हेमा मालिनी के लिए धर्मात्मा फिल्म में ये गाना गाया था. आज ईद के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को देखकर इस गाने के लिरिक्स का मतलब अच्छा खासा समझ आ रहा है. सुबह से ही दुनिया भर में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. एक के बाद एक सेलेब्स के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं. सलमान, शाहरुख, सोहा अली खान और करीना कपूर के लुक के बाद अब श्रद्धा का ईद पार्टी लुक सामने आया है.
ट्रेडिशनल लुक में दिखीं एक्ट्रेस
वीडियो में श्रद्धा कपूर ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. इस फेस्टिवल के मौके पर एक्ट्रेस ने ब्लू पिंक कांबिनेशन का सूट पहना हुआ है. नीले रंग के सूट पर हल्के पिंक रंग का इंवॉलवमेंट सूट की रौनक बढ़ा रहा है. एक्ट्रेस के सूट को थोड़ा और बारीकी से देखा जाए तो उनके सूट पर सिलर गोटे से हल्की एमब्रॉइडरी की गई है.
इसके साथ ही उनके दुप्पटे के बॉर्डर पर जालीदार गोटा वर्क किया गया है. न्यूड मेकअप में एक्ट्रेस का निखार काफी खुलकर सामने आ रहा है. इसी के साथ उन्होंने साइड पार्टिंग हेयरडू भी कराया है. एक्ट्रेस ने अपने साथ एक गोल्डन सेल्फ एम्ब्रॉइडरी वाला पोटली बैग भी कैरी किया है. ओवर ऑल एक्ट्रेस का ये सिंपल सोबर बट ब्यूटीफुल लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट बॉक्स में फैंस एक्ट्रेस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.
श्रद्धा की अपकमिंग फिल्म
बात करें एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म स्त्री 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ साथ पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी कैमियो करने वाली हैं. ये फिल्म इसी साल 30 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है.