उत्तर प्रदेशभारत

UP: बिजली के झटके से कर्मचारी की मौत, खंभे के ऊपर 4 घंटे तक लटका रहा शव | Bareilly Contract worker electricity department died on electric pole from shock stwn

UP: बिजली के झटके से कर्मचारी की मौत, खंभे के ऊपर 4 घंटे तक लटका रहा शव

बरेली में शख्स की बिजली के खंभे पर हुई मौतImage Credit source: TV9

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसे में बिजली लाइन ठीक करते समय करंट की चपेट में आकर संविदा कर्मी की मौत हो गई. उसका शव काफी देर तक खंभे पर ही लटका रहा. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया. पुलिस ने मामला शांत करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के बेटे ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप भी लगाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के नवदिया का है, यहां रहने वाले लाइनमैन शेर सिंह बिजली लाइन ठीक करने एफसीआई गोदाम के पास गए थे. यहां तार जोड़ने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा हुआ था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने बताया कि शेर सिंह का शव चार घंटे तक खंभे पर ही लटका रहा. आसपास के लोगों ने खंभे पर शव लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी. शव को देखकर परिवार वालों के होश उड़ गए. बेटे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.

तुरंत ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से शव को खंभे से नीचे उतरा. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शेर सिंह के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिवार वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतकों के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया.

मौके पर नहीं पहुंचा कोई भी अधिकारी

बता दें परिजन और रिश्तेदार ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिजली लाइन शटडाउन को लेकर पुलिस उसके मोबाइल को चेक कर रही है. परिजनों का आरोप है कि बिजली निगम के अफसरों की लापरवाही से हादसा हुआ है. निगम का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है. इससे लोगों में आक्रोश है.

और पढ़ें: राजस्थान- ट्रैक्टर से एक ही व्यक्ति को 8 बार रौंदा, रूह कंपा देगा VIDEO

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button