जुर्म

Karnataka Crime Court Convicts Shri Ram Sena Leader In Hate Speech Case For Making Speeches Against Muslims In 2015

Sri Rama Sena President Siddalinga Swamy: कर्नाटक की स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को अंडोला में करुणेश्वर मठ के पुजारी के खिलाफ फैसला सुनाई है. कोर्ट ने श्री राम सेना के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धलिंग स्वामी को हेट स्पीच का दोषी ठहराया है. कर्नाटक पुलिस ने 2015 में मुस्लिमों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के मामले में यह फैसला दी है. बता दें कि स्वामी के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. यादगीर के सिविल कोर्ट के न्यायाधीश रवींद्र होनोले ने सिद्धलिंग स्वामी को दोषी ठहराया.

दुश्मनी को बढ़ावा देने का मामला
कोर्ट ने अधिकारियों को सिद्धलिंग स्वामी की पृष्ठभूमि और इतिहास जमा करने का निर्देश दिया है. इसके आधार पर सजा की मात्रा तय की जाएगी. 2 जनवरी, 2015 को सिद्धलिंग स्वामी ने यादगीर के गवर्नमेंट जूनियर कॉलेज ग्राउंड में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में भाषण दिया था. यादगीर पुलिस ने उनके खिलाफ धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास और जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कृत्यों के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में केस दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- Odisha Crime: बदला लेने के लिए पड़ोस में रहने वाली महिला का किया रेप, पत्नी बनाती रही वीडियो- सोशल मीडिया पर किया अपलोड

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button