Has Indian Wicketkeeper Batter Ishan Kishan ignored again in IND vs BAN T20I series India vs Bangladesh

IND vs BAN T20I Series Ishan Kishan: इन दिनों भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है. टेस्ट के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मैदान पर होंगी. टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का एलान कर दिया है, जिसमें ज्यादातर युवा और कुछ नए चेहरे दिखाई दिए हैं. हालांकि टीम से ईशान किशन (Ishan Kishan) का नाम गायब रहा.
ईशान भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था, जो अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच था. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले ईशान किशन को लंबे वक्त से नजरअंदाज किया जा रहा है.
आप सोच रहे होंगे कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी ईशान को नजरअंदाज कर दिया है, लेकिन शायद ऐसा नहीं है. दरअसल 1 से 5 अक्टूबर के मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मैच खेला जाएगा. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में ईशान को रेस्ट ऑफ इंडिया का हिस्सा बनाया गया है.
ऐसे में ईशान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना काफी मुश्किल हो सकता था, क्योंकि 5 अक्टूबर को ईरानी कप का मैच खत्म होगा और फिर 6 अक्टूबर को टी20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि यह सिर्फ अनुमानित गणित है, हम इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं करते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ईशान कब टीम इंडिया में दोबारा जगह हासिल कर पाते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.
ये भी पढ़ें…
MS Dhoni IPL 2025: धोनी को CSK ने किया रिटेन तो होगा करोड़ों का नुकसान, जानें कितनी मिलेगी सैलरी