मनोरंजन

Koffee With Karan 8 Zeenat Finally Reveals Kapoor Family Actor Asked Her On A Date See Video

Koffee With Karan 8: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 8 का हर एपिसोड इंटरेस्टिंग होता है. हर एपिसोड में सेलेब्स आते हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं. आने  वाले एपिसोड में नीतू कपूर और जीनत अमान की जोड़ी आने वाली है. शो में नीतू कपूर और जीनत अमान अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े खुलासे करने वाली हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें जीनत अमान ने खुलासा किया है कि कपूर फैमिली के किसी शख्स ने उनसे डेट के लिए पूछा था.

शो का प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें नीतू कपूर और जीनत अमान बात करती नजर आ रही हैं कि दोनों ने किन फिल्मों में साथ में काम किया है. इतना ही नहीं नीतू कपूर ने जीनत अमान की एक्टिंग भी की.

कपूर फैमिली के शख्स ने पूछा था डेट के लिए
प्रोमो में करण जौहर जीनत अमान से पूछते हैं कि आपने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया था कि किसी ने आपसे बहुत ही अलग तरीके से डेट के लिए पूछा था. जीनत अमान ने बताया था कि उन्हें किसी ने टेनिस बॉल के साथ एक नोट में डेट के लिए पूछा था. जीनत अमान ने इसका जवाब दिया. उन्होंने उस शख्स का नाम नहीं बताया लेकिन ये बताया कि वो शख्स नीतू कपूर की फैमिली से था.

कॉफी विद करण का ये एपिसोड बहुत ही शानदार होने वाला है. दोनों ही एक्ट्रेस अपने जमाने की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक थीं. दोनों ही अपनी फिल्मों और लव लाइफ को लेकर खुलासे करने वाली हैं. जिसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा.

बता दें कॉफी विद करण में अभी तक सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर समेत कई सेलेब्स आ चुके हैं. जिन्होंने शो में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.

ये भी पढ़ें: Golden globe Awards 2024: गोल्डन ग्लोब में ‘ओपेनहाइमर’ का दबदबा, बेस्ट फिल्म सहित ये पांच अवॉर्ड किए अपने नाम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button