खेल

Under 19 world cup 2024 who is uday saharan captain of indian team know here virat kohli ms dhoni

Who is Uday Saharan: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले भारत ने दो विकेट से जीत अर्जित की. भारत के लिए इस मैच में जीत के हीरो कप्तान उदय सहारन रहे. उन्होंने इस मैच में शानदार कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में टीम के लिए मैच जिताऊ 81 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. उदय के इस शानदार प्रदर्शन को देख फैंस उन्हें भारत का अगला महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली बता रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कौन हैं उदय सहारन

कौन हैं उदय सहारन
राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले उदय सहारन का बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. उनके पिता संजीव सहारन भी क्रिकेटर रह चुके हैं. संजीव वर्तमान में बीसीसीआई के ग्रेड वन कोच भी हैं. उदय को बचपन से ही क्रिकेट का माहौल मिला. 12 साल की उम्र में उदय ने पंजाब क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट खेलना शुरू किया. कोरोना के समय उदय ने अपने खेल पर घंटों काम किया. उदय बठिंडा से पंजाब टीम के लिए खेलते हैं.

कप्तानी में धोनी और बल्लेबाजी में विराट कोहली की झलक
उदय सहारन ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में अब तक भारतीय टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया है. उनकी कप्तानी में भारत इस टूर्नामेंट में अजेय रही है. उदय नेतृत्व करने के मामले में बिल्कुल भारत के दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह कूल नजर आते हैं. वहीं जब बल्लेबाजी में टीम को संभालने और जीत दिलाने की बात आती है तो उनमें विराट कोहली का टच नजर आता है. सेमीफाइनल मुकाबले में भी चेज के दौरान उदय की बल्लेबाजी में यह क्लास दिखा. उन्होंने इस मैच में 124 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 81 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: U19 World Cup 2024: बांग्लादेश के खिलाफ किया आगाज, अब लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, ऐसा रहा है टूर्नामेंट में भारत का सफर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button