उन्नाव माखी कांड: पीड़िता का 1 करोड़ हड़प लिए घरवाले, मां चाचा और बहन पर कराई FIR | unnao makhi rape kand victim files fir against uncle mother sister-stwma


माखी थाना
उत्तर प्रदेश के उन्नाव का चर्चित माखी रेप कांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. दुष्कर्म पीड़िता ने अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने अपने ही चाचा, मां, बहन और एक महिला के खिलाफ माखी थाने में 1 करोड़ 10 लाख रूपये हड़पने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
पीड़िता ने माखी पुलिस थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके साथ घटित हुई रेप की घटना के बाद सरकार और संगठन के द्वारा मिली सहायता राशि को परिवार के लोगों ने हड़प ली. पीड़िता का आरोप है कि उसे 1 करोड़ 10 लाख रुपये सहायता राशि मिली थी. यह रूपये उसके चाचा महेश सिंह, मां आशा सिंह, बहन मुस्कान और महिला मित्र सोनू ने मिलकर हड़प लिए. लखनऊ में जब उसने आवश्यकता पड़ने पर पैसों की मांग की तो सभी ने मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दे दी. इसके बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
पीड़िता ने वीडियो के जरिए लगाई थी गुहार
पीड़िता ने बीते 11 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर पुलिस अधिकारी और सीबीआई के अफसर से न्याय की गुहार लगाई थी. उसने वीडियो के जरिए कहा था कि उसके पारिवारिजन उसे प्रताड़ित कर रहे हैं. उसे घर में नहीं रहने दे रहे हैं. शादी के बाद से उसे लगातार टॉर्चर किया जा रहा है. उसके पति को जेल में बंद दोषी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का करीबी आदमी बात कर धमकी दी जा रहीं हैं.
दर्ज कराई एफआईआर
पीड़िता ने अपने चाचा महेश सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई है. चाचा पहले से दर्ज मुकदमों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसकी उन्नाव न्यायालय में अलग-अलग प्रकरण में सुनवाई चल रही है. तिहाड़ जेल में ही सजायाफ्ता आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर भी बंद है.