Uorfi Javed Shared Photo With Her Mother Zakiya Sultana To Wish Her On Social Media

Uorfi Javed Mother Zakiya Sultana: शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की कुछ भी चर्चा नहीं होती है. अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस के चलते वह हर किसी का ध्यान खींचती हैं. मीडिया के कैमरे भी उन्हें फॉलो करना नहीं भूलते. अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. खैर फिलहाल आज चर्चा उर्फी की नहीं बल्कि उनकी मां जकिया सुल्ताना की करेंगे जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने शेयर की है.
उर्फी जावेद ने अपनी मां जकिया सुल्ताना की फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. उर्फी की खूबसूरती के पीछे राज क्या है उनके मां की तस्वीर देखकर आप समझ जाएंगे. उर्फी अपनी मां की तरह ही वो बेहद खूबसूरत हैं. इससे पहले भी जकिया सुल्ताना चर्चा में आ चुकी हैं जब उनकी बेटी ‘बिग बॉस’ ओटीटी का हिस्सा थीं. सोशल मीडिया पर उर्फी की मां ने उनका खूब सपोर्ट किया था.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं उर्फी जावेद
उर्फी की मां जकिया भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटी के जन्मदिन से लेकर हर खास मौके पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. उर्फी के जन्मदिन के मौके पर भी जकिया ने पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होने लिखा था, ‘जन्मदिन मुबारक हो, उर्फी. मुझे पता है कि आपके आगे एक उज्ज्वल भविष्य है! मुझे यकीन है कि आप बहुत ऊंचाई तक पहुंचेंगे. लव यू, प्यारी!’
वहीं ‘बिग बॉस’ ओटीटी में जब उर्फी थीं तब उनकी मां जकिया ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा था, ‘तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं मेरे बच्चे. मुझे उम्मीद है कि घर में आपका सफर उतना ही खूबसूरत होगा जितनी आप हैं. आपको बहुत याद करेंगे. कृपया बिग बॉस ओटीटी के इस सफर में उर्फी का सपोर्ट करें.’
उर्फी अक्सर अपने यूनीक च्वॉइस आउटफिट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) उनके कपड़ों की पसंद को खरीज करते हुए एक बयान दिया था जिस पर उर्फी ने भी इस पर पलटवार किया था जिसके बाद भी वो काफी ट्रेंड में थीं.
ये भी पढ़ें: