उत्तर प्रदेशभारत

UP: 6 लाख में पत्नी की हत्या की सुपारी दी, हत्यारों ने पति को ही मारा डाला; जानें वजह | bulandshahr husband gave supari to kill wife but supari killer killed husband himself stwas

UP: 6 लाख में पत्नी की हत्या की सुपारी दी, हत्यारों ने पति को ही मारा डाला; जानें वजह

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

बुलंदशहर के ककोड़ थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल के ब्लाइंड मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा किया है. एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने गिरफ्तार 2 हत्यारोपियों से पूछताछ के बाद बताया कि प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल ने छह लाख रुपए में अपनी पत्नी बबली की हत्या करने की सुपारी दी थी, लेकिन सीसीटीवी कैमरे ने बबली की जान बचा ली और सुपारी किलर ने सुपारी देने वाले प्रॉपर्टी डीलर बबली के पति तेजपाल की ही हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि ककोड़ थाना क्षेत्र के बीछट गांव निवासी तेजपाल का 15 नवंबर को उसी के मकान में शव मिला था. मृतक की पत्नी बबली ने ककोड़ थाने पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. तेजपाल की गोली मारकर हत्या की गई थी., हत्यारे बाहर से घर का ताला लगाकर शव को अंदर ही छोड़ कर चले गए थे.

6 लाख रुपए में दी थी पत्नी की हत्या की सुपारी

पुलिस और स्वॉट टीम द्वारा की गई जांच में हत्या के आरोपी बलराज और दीप सिंह के नाम प्रकाश में आए. पुलिस ने जब बलराज और दीप सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो तेजपाल हत्याकांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया तमंचा, बाइक और सुपारी किलिंग के लिए दिए गए 6 लाख रुपए में से 3 लाख की नकदी भी बरामद की गई.

CCTV कैमरों ने पत्नी को बचाया, पति मारा गया

एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने सुपारी किलर बलराज और दीप सिंह से पूछताछ के बाद बताया कि प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल को उसकी पत्नी द्वारा हत्या कराई जाने का शक था, जिसके चलते प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या की साजिश रची और अपनी पत्नी की हत्या की 6 लाख रुपए में सुपारी किलर को सुपारी दे दी. जहां पर उसकी पत्नी रहती थी, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. पकड़े जाने के डर से सुपारी किलर तेजपाल की पत्नी बबली की हत्या नहीं कर पाए. तेजपाल को सुपारी की रकम वापस न देनी पड़े, इसीलिए उल्टे ही सुपारी देने वाले तेजपाल की ही गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें- सहारनपुर: शादी के 1 साल बाद ट्रेनी इंस्पेक्टर की पत्नी ने लगाई फांसी, ससुरालवालों पर लगा ये आरोप

(इनपुट- सुमित कुमार/बुलंदशहर)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button