उत्तर प्रदेशभारत

UP: रुपये दो तो केस होगा खत्म…युवक से दरोगा मांग रहा था घूस; अफसरों तक पहुंचा मामला; क्या हुई कार्रवाई? | Bareilly Crime Police SSP Inspector suspended for taking bribe audio viral

UP: रुपये दो तो केस होगा खत्म...युवक से दरोगा मांग रहा था घूस; अफसरों तक पहुंचा मामला; क्या हुई कार्रवाई?

शेरगढ़ थाना बरेली

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक दरोगा दूसरे दरोगा के नाम पर 10 हजार रुपये का घूस मांग रहा था. टेलीफोन पर हुई इस बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसएसपी बरेली ने दोनों दरोगाओं को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है. इन दोनों दरोगाओं की पहचान एसआई सूरजभान और एसआई रणधीर सिंह के रूप में हुई है. ऑडियो एक मुकदमे में आरोपी पक्ष के एक युवक का नाम हटाने के लिए सौदेबाजी के संबंध में है.

मामला बरेली के शेरगढ़ थाने का है. दोनों दरोगा इसी थाने में तैनात हैं. जानकारी के मुताबिक एक मुकदमे की विवेचना दरोगा रणधीर सिंह कर रहे थे. वहीं उनके साथी दरोगा सूरजभान सिंह आरोपी पक्ष के साथ मिलकर मामले को रफा दफा कराने की कोशिश कर रहे थे. वह आरोपी पक्ष के युवक को भरोसा दे रहे हैं कि वह पैसे खर्च करे तो विवेचक दरोगा रणधीर सिंह से कह कर मुकदमे से उसका नाम निकलवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: बात कर रहे थे पेरिस की और बरेली भी नहीं बना पाए, बीजेपी नेता पर फूटा लोगों का गुस्सा

इस संबंध में सूरजभान सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में वह आरोपी पक्ष के युवक से बातचीत कर रहे हैं. इसमें आरोपी पक्ष का युवक घूस के लिए तय हुई राशि में मोल भाव करना चाह रहा है. लेकिन दरोगा सूरजभान उससे कह रहे हैं कि जो रकम तय हुई है, वह पहले से ही कम है. साहब ने तो इसके लिए भी मना कर दिया था. आखिर में युवक 10 हजार रुपये लेकर आने की बात कहता है. अब आप भी जान लीजिए कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई.

ये हुई बातचीत

युवक – सर, नमस्कार

एसआई – नमस्कार, कौन

युवक – मैं सुधाकर बोल रहा हूं. सर मैं यह कह रहा था कि उतने में ही काम हो जाएगा या उससे कुछ कम हो पाएगा.

एसआई – कम की बात कर रहे हो, ज्यादा की बात करो

युवक – मतलब लगभग बता दो, उतने का जुगाड़ कर ही ले रहे हैं. फिर सुबह को मैं अकेले ही आ जाऊंगा सर

एसआई – जो बता दिया वो तो कम ही है. साहब ने तो मना ही कर दिया है.

युवक – तो सर मै 10 हजार लेकर आ रहा हूं.

एसआई – वो तुम्हारी मर्जी आमने सामने बात कर लेंगे.

युवक – ठीक है सर, ठीक है.

ये भी पढ़ें: प्रमोशन हुआ तो दूल्हे ने मांग लिया 30 लाख का दहेज, एफआईआर के बाद फरार

महकमे को शर्मिंदा करने वाला यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने संज्ञान लिया है. उन्होंने तुरंत मामले की प्राथमिक जांच कराई और दोनों दरोगाओं को कदाचार के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. विभागीय जांच में दोष साबित होने पर दोनों दरोगाओं को बर्खास्त किया जा सकता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button