मनोरंजन

Sonu Sood On Joining Politics Reveals He Has Rejected Twice Offer Of Rajya Sabha MP

Sonu Sood On Joining Politics: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि एक नेकदिल इंसान भी हैं. कोविड टाइम में एक्टर ने जरूरतमंद लोगों की बहुत मदद की. खाने-पीने से लेकर उनके घर पहुंचने का इंतजाम करके सोनू सूद ने जमकर वाहवाह लूटी. इसके बाद लोग कयास लगाने लगे कि सोनू सूद बहुत जल्द राजनीति में एंट्री मार सकते हैं. अब उन्होंने पॉलिटिक्स जॉइन करने को लेकर अपना रिएक्शन दिया है.

दो बार मिला राज्य सभा सांसद का ऑफऱ

न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट शो में स्मिता प्रकाश के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद से पॉलिटिक्स में जाने को लेकर सवाल पूछा तो एक्टर ने जवाब कहा, ”पॉलिटिक्स की बात करें तो मुझे दो बार राज्यसभा सांसद बनने का ऑफर मिल चुका है, लेकिन मैंने एक्सेप्ट नहीं किया. बड़े से बड़े पद ऑफर हो चुके हैं. यहां तक डिप्टी चीफ मिनिस्टर का पद भी ऑफर हो चुका है”.

ये चीजें मुझे नहीं करती एक्साइट

सोनू सूद ने आगे कहा, ”मुझे बहुत चीजें ऑफर हुई हैं, लेकिन ये चीजें मुझे एक्साइट नहीं करती हैं. मैं खुद अपने नियम बनाना चाहता हूं क्योंकि मैं किसी के बनाए हुए रास्ते पर नहीं चलता चाहता.”

‘दबंग’ को कर दिया था रिजेक्ट

इसके अलावा पॉडकास्ट शो में सोनू सूद ने खुलासा किया उन्हें शुरुआत में छेदी सिंह का रोल पसंद नहीं आया था, जिसकी वजह से उन्होंने ‘दबंग’ को रिजेक्ट कर दिया था. एक्टर ने बताया कि फिल्म में उनका कैरेक्टर बहुत एरोगेंट था, लेकिन उन्होंने उसे कॉमिकल बनाया. मालूम हो कि ये फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें सलमान खान चुलबुल पांडे के रोल में नजर आए थे.

सोनू सूद की फिल्में

बताते चलें कि सोनू सूद ने पिछली बार अक्षय कुमार के साथ ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में काम किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इन दिनों सोनू सूद अपनी नई फिल्म फतेह को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का ऐलान किया गया है.

यह भी पढ़ें-कंगना के साथ फिल्म करने पर मिली अंकिता लोखंडे को सजा? सुशांत की ‘एक्स’ के पास नहीं है काम! कारण क्या है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button