मनोरंजन

Mangalsutra Around The Neck Will Family Man 2 Actress Samantha Ruth Prabhu Do Second Marriage After Breakup With Naga

Samantha Ruth Prabhu: सामंथा और नागा चैतन्य की जोड़ी साउथ इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय स्टार जोड़ी में से एक थीं. सामंथा-नागा अब अतीत है. वे अब केवल सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य हैं. दोनों शादी के पांच साल बाद अलग हो गए हैं. दोनों ने अपने रिश्तें को लेकर एक लंबा सफर तय कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक समांथा से 11 महीने अलग रहने के बाद नागा और अभिनेत्री शोविता धूलिपाला एक नए रिश्ते में हैं. लेकिन सामंथा के साथ अभी तक किसी का नाम नहीं जोड़ा गया है.

गले में दिखा मंगलसूत्र

इसी दौरान सामंथा के गले में अचानक मंगलसूत्र दिखा, ऐसा विवाहित स्त्रियों के गले में देखा जाता है. सामंथा के गले में मंगलसूत्र देखने के बाद लोगों के मन में आया कि हीरोइन ने शादी कर ली? जिसको लेकर चारों ओर चर्चा शुरू हो गई है.

लेकिन वह वायरल हो रही तस्वीर असल में असली नहीं, बल्कि पर्दे के लिए है. वह अगली बार विजय देवरकोंडा के साथ ‘कुशी’ में दिखाई देंगी. उस फिल्म के किरदार के गले में मंगलसूत्र. एक हफ्ते पहले उस फिल्म के मेकर्स ने समांथा के बर्थडे पर ये तस्वीर पोस्ट की थी. जिसे देख नेटिजन्मस के बीच सभी सवाल उठने लगे.

Vijay Devarakonda - The Siasat Daily

शाकुंतलम में नजर आईं थी एक्ट्रेस

सामंथा रूथ प्रभु हाल ही में शाकुंतलम में नजर आईं थी. इस फिल्म को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला. हालांकि, अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. जिसकी तारीखों का ऐलान हो गया है. गुनशेखर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म शाकुंतलम को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है. फिल्म की ओटोटी रिलीज डेट आउट हो चुकी है. ओटीटी स्ट्रीम अपडेट्स ने ट्वीट कर बताया है कि ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडिय़ो पर 12 मई को तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी और कन्नड़ में स्ट्रीम होगी. हालांकि अभी तक प्राइम वीडियो ने इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.

ये भी पढ़ें: PS 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर लगातार घट रही ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कमाई, 7वें दिन किया महज इतना कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button