उत्तर प्रदेशभारत

कानपुर में गोलगप्पे को लेकर भिड़ंत, फ्री में नहीं खिलाने पर दुकानदार को पीट पीटकर मार डाला | kanpur crime water ball vendor killed women auto driver beaten by fearless stwss

कानपुर में गोलगप्पे को लेकर भिड़ंत, फ्री में नहीं खिलाने पर दुकानदार को पीट-पीटकर मार डाला

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कानपुर में पुलिस कमिश्नर की लाख कोशिश व सख्ती के बाद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए बीते दिनों कानपुर में दो घटनाएं हुईं जिनमें दंबग खुलेआम रंगदारी और दबंगई दिखा रहे हैं. एक तरफ दबंगों ने महिला ऑटो चालक की लात घूंसों से पिटाई कर दी जिसके चलते वह लहूलुहान हो गई. वहीं, दूसरी ओर मुफ्त में गोलगप्पे ना खिलाने पर दबंगों ने दुकानदार को इतनी बेरहमी से पीटा की घर जाने पर उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल जाने पर उसकी मौत हो गई. इन दोनों घटनाओं के बाद कानपुर पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

बता दें कि चकेरी सफीपुर में मुफ्त में गोलगप्पे ना खिलाने पर दबंग युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर ठेला लगाए प्रेमचंद को इस कदर पीटा कि उनके घर पहुंचने पर हालत बिगड़ गई और देर रात, जब तक परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे उनकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी ने दबंग के खिलाफ शिकायत की, तब पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

नशे में थे बदमाश

ये भी पढ़ें

वहीं, दूसरी घटना कानपुर देहात के रहने वाले प्रेमचंद की बताई जा रही है. प्रेमचंद अपनी पत्नी शशि और दो बच्चों के साथ सफीपुर में करीब 20 सालों से किराए पर रहकर बताशे का ठेला लगाते हैं. इसी से उनके घर का खर्चा चलता है. अपने ठेला ठेला लगाकर वह वापस लौट रहा था तभी कुछ बदमाशों ने नशे की हालत में, ठेले को रोका और प्रेमचंद को फ्री में गोलगप्पे खिलाने को कहा. जब मृत प्रेमचंद ने ऐसा करने से मना कर दिया तो बदमाशों ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी और जमकर पिटाई कर दी.

ऑटो महिला ड्राइवर की पिटाई

प्रेमचंद किसी तरह से ठेले को लेकर घर तक पहुंचा. लेकिन देर रात घर पर हालत बिगड़ गई और और अस्पताल जाते-जाते उनकी मौत हो गई. वहीं ऑटो चालक अशफाक ने बताया कि उसके पास दो ऑटो हैं. वह खुद एक चलते हैं दूसरा ऑटो पत्नी सिमरन चलती है. दोनों रामादेवी पर एक होटल में खाना खा रहे थे तभी क्षेत्र के युवक ने साथियों के साथ आकर रंगदारी मांगी और न देने पर पत्नी को मारने पीटने लगे. इसके बाद पत्नी बुरी तरीके से घायल हो गई. इस दौरान अशफाक को भी चोटें आई.

फिलहाल दोनों मामलों में चकेरी थाने के प्रभारी अशोक कुमार दुबे का कहना है प्रेमचंद के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दबंग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही महिला ऑटो चालक की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. मामले में प्रेमचंद की पारिवारिक स्थिति के बेहद हालत खराब होने के चलते स्थानीय लोगों व वाहन के पार्षद मनोज यादव ने परिवार के आर्थिक मदद की मांग कानपुर प्रशासन से की है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button