यूपी में तैयार हो रही देश की पहली महिला कमांडो बटालियन, खतरनाक हथियार से होंगी लैस | ATS Women Commando Battalion Training AK-47 Weapon


महिला कमांडो (फाइल फोटो)
देश की सुरक्षा और आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए देश की पहली महिला कमांडो बटालियन उत्तर प्रदेश में तैयार हो रही है. इस बटालियन को यूपी एटीएस में तैयार किया जा रहा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहां, आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए महिला कमांडो की तैनाती हो सकती है. इन महिला कमांडो को इस तरह से ट्रेंड किया जा रहा है कि ये कठिन से कठिन परिस्थितियों में दुश्मनों का मात दे सकती हैं.
यूपी में तैयार हो रही महिला कमांडो को एके-47 जैसे खतरनाक हथियार से लैस किया जाएगा. इसके साथ-साथ ग्लॉक पिस्टल भी हमेशा इनके साथ रहेगी. इन महिला कमांडो का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं के साथ-साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भी किया जाएगा. यही वजह है कि इन्हें एनएसजी-एसपीजी की तरह ट्रेनिंग दी जा रही है.
यह भी पढ़ें- गजब है कानपुर पुलिस! एक जैसा नाम होने पर अपराधी की जगह निर्दोष गया जेल
सीधे आतंकियों से भिड़ेंगी यूपी की ये बेटियां
यूपी एटीएस के स्पॉट ट्रेनिंग सेंटर यानी स्पेशल पुलिस ऑपरेशन टीम के सेंटर पर ऐसी 30 महिला कमांडो की एक टीम तैयार की जा रही है. पुरुष कमांडो के हर बैच में 6 महिला कमांडो को शामिल किया गया है. ऑपरेशन के दौरान गलॉक पिस्टल, MP5, AK-47 जैसे खतरनाक हथियार चलाना हो या फिर किसी बंद कमरे में छिपे आतंकियों को दबोचने की चुनौती, ये महिला कमांडो हर कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.
इन महिला कमांडो को ऊंची इमारतों से रस्सी के सहारे नीचे उतरने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. दूसरी ओर सीढ़ियों से चढ़कर किसी इमारत को आतंकियों के कब्जे से फ्री करने की भी ट्रेनिंग भी दी गई है. ये महिला कमांडो हर मौसम में और हर कठिन से कठिन परिस्थितियों में ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
कैसे हुआ चयन?
यूपी की महिला कमांडो में शामिल होने से पहले उम्मीदवारों को कठिन परीक्षा से गुजरना पड़ा था. अधिकारियों की एक टीम प्रदेश की सिविल और पीएसी में तैनात कुछ महिला कांस्टेबल को कमांडो ट्रेनिंग के लिए चुना था. इसके बाद इन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रेनिंग के दौरान इन्हें हर तरह के हथियार को चलाने और किसी भी स्थितियों से धैर्य पूर्वक निपटने के गुर सिखाए जा रहे हैं.
माउंटेनियरिंग और पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग
स्पॉट ट्रेनिंग सेंटर में चार महीने बिताने के बाद इन महिला कमांडो को माउंटेनियरिंग पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल के ट्रेनिंग सेंटर भेजा जाता है. एनएसजी-एसपीजी की तरह ही यूपी एटीएस की महिला कमांडो टीम भी वीआईपी सुरक्षा में तैनात हो सकती हैं. यूपी एटीएस और यूपी पुलिस ट्रेनर के साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ, एनएसजी के ट्रेनर्स भी बुलाए जा रहे हैं. ट्रेनिंग के लिए बीएसएफ से एडिशनल एसपी संजय कुमार को भी डेपुटेशन पर बुलाया गया है.
यह भी पढ़ें- UP: मासूम के साथ चाचा ने की हैवानियत, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार